Connect with us

news

Samparpan Smaroh 2017

Published

on

जींद
> हिन्दू कन्या महाविद्यालय में आयोजि ब्रहमाकुमारीज के समर्पण समारोह में 6 बहनों ने अपना जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित किया। इस निराले शिव विवाह को देखकर उपस्थित जींद के अलावा हरियाणा व पंजाब से आए हजारों लोग भावविहल हो गए। सभी छह बहनों ने अपने आप को पार्वती समझ शिव परमात्मा के साथ अपने जीवन की डोर बांधी। सभी बहनों ने शिव लिंग के फेरे लिए और दूल्हे के रूप में शिव परमात्मा के प्रतीक शिव लिंग को फूल माला पहनाकर आजीवन ब्रहमाचारिणी तपस्वी साध्वी का जीवन जीने का संकल्प लिया। जहां एक ओर सभी बहनों ने शिव परमात्मा द्वारा बताई मर्यादा में रहने की प्रतिज्ञा की तो वहीं उन सभी बहनों के परिजनों ने भी खुशी खुशी अपनी कन्याओं को समर्पित जीवन जीने की सहर्ष स्वीकृति देने की घोषणा की। समारोह में नगर परिषद की प्रधान पूनम सैनी ने बतौर मुख्यातिथि, ब्रहमाकुमारीज पंजाब जोन की इंचार्ज बीके उतरा बहन बतौर अध्यक्ष, जींद क्षेत्र की इंचार्ज बीके विजय बहन बतौर आयोजक, ग्राम विकास प्रभाग के कॉर्डिनेटर बीके भ्राता विजय बतौर संयोजक उपस्थित रहे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। पूजा, अवनी सीमा, नूर, सागर, सूरज, तिलक, मुकेश आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को भाव विभोर कर दिया। बीके बिंदु ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के प्रधान अंशुल सिंगला, सोनीपत के जज सुशील गर्ग, सुरेंद्र सिंगला बहादुरगढ, बीके डॉ रामप्रकाश हिसार, बीके करण राणा अंबाला, बीके सतीश, बीके लक्ष्मी हांसी, बीके रमेश बहन हिसार, बीके शांता बहन पटियाला ने शिरकत की। सभी अतिथिगण व आयोजकगण ने संबोधित किया और सभी समर्पित होने वाली बहनों के दृढ निश्चय व उच्च लक्ष्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।
>
> किन बहनों ने किया समर्पण – समर्पित होने वाली बहनों में दो सोनिया व नीलम जींद के मनोहरपुर गांव की रहने वाली हैं और दोनों ही सगी बहनें हैं। मीना बहन पंजाब के मुनक की, संगीता बहन महाराष्टरा के नागपुर की और वंदना व रेणु बहन यूपी के झांसी जिले की रहने वाली हैं। सभी बहनें पढी लिखी हैं और भारत व विश्व को तनावमुक्त खुशहाल बनाने का संकल्प मन में लेकर आई हैं। मनोहरपुर गांव के काफी लोगों ने समारोह में शिरकत की।
>
> भूरी भूरी प्रशंसा की – मुख्यातिथि व नगर परिषद प्रधान पूनम सैनी ने सभी 6 बहनों के दृढ संकल्प की जमकर प्रशंसा की। देश व समाज के लिए अपने संसारिक जीवन को त्यागने को अनुकरणीय बताया। उन्होंने ब्रहमाकुमारीज के तनावमुक्त खुशहाल समाज की परिकल्पना के लिए किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। बीके उतरा दीदी, बीके विजय दीदी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

 

  

 

 

Brahma Kumaris jind

NATIONAL DOCTOR`S DAY

Published

on

By

Continue Reading

news

Mera Bharat Swarnim Bharat (Bus Yatra)

Published

on

By

Program title :- Mera Bharat Swarnim Bharat (Bus Yatra)
Program Aim :-  Swachta, Charitar Nirmaan, Nasha Mukti, Mediation
1. Welcome
मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान (बस यात्रा) के जींद सेण्टर पहुंचने पर बी.क विजय दीदी (सेण्टर प्रभारी) एवं बी.क भाई बहनो ने किआ यात्रिओ का स्वागत
2. School & College Programs
मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान (बस यात्रा) टीम ने गोपाल स्कूल जींद में चरित्र निर्माण पर किआ सम्भोदित इस कार्यकर्म में बी.क कंचन दीदी ने सिखाई पॉजिटिव सोचने की कला एवं बी.क पवन भाई ने जीवन में हर पल खुश कैसे रहे और औरो को खुश कैसे रखे इसकी बताई प्रैक्टिकली विधि| ऐसे ही जींद के काफी स्कूल एवं कॉलेज में स्टूंडेंट्स एंड टीचर्स को बहुत अच्छे से सिखाई मेडिएशन कला|इस अभियान में आंतरिक स्वछता, पाजिटिविटी, मेडिटशन, वयसन मुक्ति पर डाला प्रकाश|

School & college Names

1. Hindu Kanya College, Jind
2. Vidhya Vihaar School, Rajupura Vill, Jind
3. Sarasvati School, Nagura, Jind
4. Bal Bhawan School, Nagura, Jind
5. Gopal Vidhya Mandir School, Jind
3. Honored by many organization
मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान (बस यात्रा) के जींद आगमन पर शहर की विभिन संसथाओ ने शील्ड दे कर टीम को किआ सम्मानित| और साथ ही टीम ने नाटक के द्वारा दिए व्यसन मुक्ति का सन्देश
संसथाओ के नाम
1. Rotary Club, Jind
2. Indian Medical Association, Jind
3. Main Bazaar Association, Jind
4. Cloth Market, Jind
5. Sabzi Mandi, Jind
6. Anaaz Mandi, Jind
7. Senior Citizen Community, Jind
8. Dental Association, Jind
9. Lions Club, Jind
10. Business Association, Jind

 

Continue Reading

news

International Day of Yoga : Jind

Published

on

By

Jind : International Day of Yoga

Continue Reading

Brahma Kumaris Jind